भारत ने दिसंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने के कारण आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो का स्थान प्राप्त किया.
🌊🎾भारत ने पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए यह जगह हासिल की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम को 10 अंक मिले जिसके कारण वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची.
🏆आईसीसी टेस्ट रैंकिंग सूची🏆
क्रम संख्या- टीम- कुल अंक
👉1. दक्षिण अफ्रीका- 114
👉2. भारत- 110
👉3. आस्ट्रेलिया- 109
👉4. पाकिस्तान- 106
👉5. इंग्लैंड- 99
👉6. न्यूजीलैंड- 95
👉7. श्रीलंका- 93
👉8. वेस्ट इंडीज- 76
👉9. बांग्लादेश- 47
👉10. जिम्बाब्वे- 5