फीफा (International Federation of Association Football) अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबाल महासंघ (International Federation of Association Football, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन), जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है, फुटबॉल का एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है. इसकी स्थापना 21 मई 1904 को की गई थी. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में स्थित है. इसके अध्यक्ष सेप ब्लैटर हैं, जिनका चुनाव वर्ष 1998 में किया गया था. फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संगठन और आयोजन, जिनमें सबसे उल्लेखनीय फीफा विश्व कप है के लिए जिम्मेदार है, और इसका आयोजन 1930 से कर रहा है.
फीफा महिला विश्व कप का आयोजन वर्ष 1991 से प्रत्येक चार साल पर होता है. इसका सातवां संस्करण 6 जून 2015 से 5 जुलाई 2015 के बीच कनाडा में | फ्रांस को फीफा महिला विश्व कप-2019 की मेजबानी सौंपी गई फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा (अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ) ने फीफा महिला विश्व कप-2019 की मेजबानी फ्रांस को सौंपी. इसके अलावा फ्रांस को फीफा यू-20 महिला विश्व कप-2018 की भी मेजबानी दी गई. इसकी घोषणा फीफा के अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने 19 मार्च 2015 को की.
फीफा महिला विश्रव कप फुटबॉल : इसका आयोजन 6 जून से 5 जुलाई, 2015 के मध्य कनाडा में हुआ
✤ कनाडा के वैंकुवर में फीफा के सातवें महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में अमेरिका ने जापान को 5-2 से हराकर 5 जुलाई, 2015 को जीत लिया
✤ अमेरिका ने तीसरी बार महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता है इससे पहले 1991 में तथा वर्ष 1999 में महिला विश्व कप जीता था
✤ एक माह तक चले इस टूर्नामेंट में तीसरा व चौथा स्थान क्रमश इंग्लैण्ड व जर्मनी का रहा
फीफा महिला विश्वकप 2015 अवार्डस एक नजर में
● गोल्उन बॉल कार्ली लाॅयर यूएस, अमेंडाइन हेनरी फ्रांस व एया मियामा जापान
● गोल्डन बूट अवार्ड सेलिया केसकि जर्मनी, कार्ली लॉयड यूएस
● गोल्डन ग्लव अवार्ड होप सोलो यूएस
● यंग प्लेयर अवार्ड केडिया बुकानन कनाडा
● फेयर प्ले अवार्ड फ्रांस
✤ फीफा महिला विश्व कप की स्थापना 1991 से 1930 से शुरू हुए पुरूषों के पहले विश्वकप के 61 वर्ष बाद
पुरूषों के फीफा विश्व कप की तरह इस टूर्नामेंट का आयोजन भी 4-4 वर्ष के अन्तराल पर होता है
✤ वर्ष 2015 के विश्व कप में 24 देशों की टीमों ने भाग लिया, जबकि वर्ष 2011 में जर्मनी में छठे टूर्नामेंट में 15 टीमें ही शामिल थीं
✤ इसका आयोजन 6 जून से 5 जुलाई, 2015 के मध्य कनाडा में हुआ
✤ फीफा महिला विश्वकप अब तक के विजेता
★ 1991 : मेजबान देश चीन, विजेता अमेरिका , उपविजेता नॉर्वे , जीत का अंतर 2-1
★ 1995 : मेजबान देश स्वीडन, विजेता नॉर्वे, उपविजेता जर्मनी, जीत का अंतर 2-0
★ 1999 : मेजबान देश अमेरिका, विजेता अमेरिका, उपविजेता चीन, जीत का अंतर 5-4
★ 2003 : मेजबान देश अमेरिका, विजेता जर्मनी, उपविजेता स्वीडन, जीत का अंतर 2-1
★ 2007 : मेजबान देश चीन, विजेता जर्मनी , उपविजेता ब्राजील, जीत का अंतर 2-0
★ 2011 : मेजबान देश जर्मनी, विजेता जापान, उपविजेता अमेरिका, जीत का अंतर 3-1
★ 2015 : मेजबान देश कनाडा, विजेता अमेरिका, उपविजेता जापान , जीत का अंतर 5-2
★ 2015 : मेजबान देश फ्रांस