💰🇮🇳प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी फोर्ब्स द्वारा भारत के 100 शीर्ष अमीरों की सूची जारी की गई।
💰🇮🇳सभी 100 भारतीयों की कुल संपत्ति गत वर्ष के 346 बिलियन डॉलर से कम होकर इस वर्ष 345 बिलियन डॉलर हो गई।
💰👦🏻इस सूची में 18.9 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी लगातार नौवें वर्ष प्रथम स्थान पर हैं।
💰👦🏻सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज’ (Sun Pharmaceutical Industries) के प्रमुख दिलीप शांघवी 18 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
💰👦🏻विप्रो के अजीम प्रेमजी 15.9 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
💰👦🏻हिंदुजा बंधु (हिंदुजा समूह) इस सूची में 14.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं।
💰👩🏻शीर्ष 100 भारतीय अमीरों की इस वर्ष की सूची में केवल चार महिलाएं शामिल हैं जो इस प्रकार हैं-👩🏻👩🏼
👉👩🏻सावित्री जिंदल (23वां),
👉👩🏻लीना तिवारी (54वां),
👉👩🏻इंदू जैन (57वां) तथा
👉👩🏻विनोद गुप्ता (74वां)।
💰💰गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सर्वाधिक बढ़ोत्तरी वैक्सीन कारोबार से जुड़े साइरस पूनावाला की संपत्ति में हुई। वर्ष 2014 में 6.2 बिलियन डॉलर की तुलना में इस वर्ष 7.9 बिलियन डॉलर के साथ 9वें स्थान पर हैं।
💥💰शीर्ष 10 भारतीय अमीरों की सूची इस प्रकार है-
👉मुकेश अंबानी (18.9 बिलियन डॉलर)
👉दिलीप शांघवी (18 बिलियन डॉलर)
👉अजीम प्रेमजी (15.9 बिलियन डॉलर)
👉हिंदुजा बंधु (14.8 बिलियन डॉलर)
👉पालोनजी मिस्त्री (14.7 बिलियन डॉलर)
👉शिव नाडार (12.9 बिलियन डॉलर)
👉गोदरेज परिवार (11.4 बिलियन डॉलर)
👉लक्ष्मी मित्तल (11.2 बिलियन डॉलर)
👉साइरस पूनावाला (7.9 बिलियन डॉलर)
👉कुमार बिरला (7.8 बिलियन डॉलर)
🌳 GK GROUP 🌳
🌊 GYAN SAGAR 🌊