Navigation List

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 12 अप्रैल 2016

·

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 12 अप्रैल 2016

1. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सरकारी विज्ञापनों पर निगरानी रखने हेतु किसकी अध्यक्षता मंक समिति का गठन किया ?
a)    बीबी टंडन
b)    समीर सिंह चौधरी
c)    देवेन पाठक
d)    आर सी तोगड़िया

2. किस पूर्व भारतीय सेनाध्यक्ष को 11 अप्रैल 2016 को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया ?
a)    जनरल मानेकशॉ
b)    जनरल के एस कपूर
c)    जनरल जे जे सिंह
d)    जनरल बिक्रम सिंह

3. देश की विशालतम टेलिकॉम टावर फर्म, इंडस टावर्स ने 11 अप्रैल 2016 को किसे कम्पनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया ?
a)    देवेन्द्र मलिक 
b)    हेमंत कुमार रुईया
c)    अमरिंदर सिंह
d)    के एम चंडोक

4. भारत ने किस देश के साथ 11 अप्रैल 2016 को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये?
a)    सिंगापुर
b)    ऑस्ट्रेलिया
c)    न्यूज़ीलैण्ड
d)    मालदीव

5. टाटा स्टील ने किस कम्पनी के साथ ब्रिटेन स्थित स्कनथर्प स्टील प्लांट को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a)    ग्रेबुल कैपिटल
b)    वुड्स कारपोरेशन
c)    जॉनसन लिमिटेड
d)    क्रॉसचेंज कैपिटल

6. किस देश के बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा को अवैध जुआ खेलने के आरोप मे 2016 के ओलंपिक से हटा दिया गया?
a)    भारत
b)    पाकिस्तान
c)    अमेरिका
d)    जापान

7. ट्वेंटी-20 क्रिकेट श्रृंखला में 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने?
a)    ड्वेन ब्रावो 
b)    विराट कोहली
c)    ज़हीर खान
d)    मार्क वुड

8. भारत द्वारा सतह से हवा में मार करने वाली किस मिसाइल का 11 अप्रैल 2016 को परीक्षण किया गया?
a)    नाग मिसाइल
b)    पृथ्वी मिसाइल
c)    आकाश मिसाइल
d)    अग्नि मिसाइल

9. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने 11 अप्रैल 2016 को जारी एक रिपोर्ट में किस देश में बाघों की संख्या सबसे अधिक बताई है ?
a)    पाकिस्तान
b)    चीन
c)    नेपाल
d)    भारत

10. किस रक्षा राज्य मंत्री ने 11 अप्रैल 2016 को वायु सेना के कमाण्डरों के द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया?
a)    राव इंदरजीत सिंह
b)    जीतेन्द्र सिंह
c)    किरण रिजिजू
d)    मनोहर पार्रिकर

11. भारतीय रेलवे की ‘जल रेलगाड़ी’ लगभग 5,50,000 लीटर पेयजल लेकर 12 अप्रैल 2016  को महाराष्ट्र के किस सूखाग्रस्त जिले में पहुंची ? 
a)    बीड
b)    देवप्रयाग
c)    लातूर
d)    उस्मानाबाद

12. आइनॉक्स विंड लिमिटेड को किस कम्पनी से 70 मेगावॉट की दो परियोजनाएं मिली ?
a)    टाटा पावर लिमिटेड
b)    अडानी ग्रीन लिमिटेड
c)    मुंजाल विंड पावर लिमिटेड
d)    ब्रिक्स बास्केट पावर एसोसिएशन

13. सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी ने 11 अप्रैल 2016 को विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में निम्नलिखित में से किन दो देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों के समझौते पत्रों पर हस्ताक्षर किए ?
a)    इंग्लैंड और आयरलैंड
b)    कनाडा और आर्मेनिया
c)    जर्मनी और न्यूज़ीलैण्ड
d)    आयरलैंड और अमेरिका

14. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 11 अप्रैल 2016 को विज्ञापन संबंधी विषयवस्तु के नियमन के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया?
a)    तीन 
b)    पांच 
c)    सात 
d)    नौ

15. बुनियादी ढांचा कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की अनुषंगी कम्पनी को 11 अप्रैल 2016 को पेट्रोलियम डेवलपमेंट ओमान से कितने डॉलर के दो ऑर्डर मिले हैं?
a)    37 करोड़ 
b)    57 करोड़ 
c)    97 करोड़ 
d)    17 करोड़ 

उत्तर – 1-a 2-c 3-b 4-d 5-a 6-d 7-a 8-c 9-d 10-a 11-c 12-b 13-b 14-a 15-a

Subscribe to this Blog via Email :