Navigation List

करेंट अफेयर्स सारांश : 12 अप्रैल 2016

·

करेंट अफेयर्स सारांश : 12 अप्रैल 2016

•    सरकारी विज्ञापनों पर निगरानी रखने हेतु जिनकी अध्यक्षता में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा समिति का गठन किया गया – बी बी टंडन
•    वह पूर्व भारतीय सेनाध्यक्ष जिन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया – जनरल जे जे सिंह
•    देश की विशालतम टेलिकॉम टावर फर्म, इंडस टावर्स ने जिस व्यक्ति को कम्पनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया - हेमंत कुमार रुईया
•    वह देश जिसके साथ भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये – मालदीव
•    वह कम्पनी जिसके साथ टाटा स्टील ने ब्रिटेन स्थित स्कनथर्प स्टील प्लांट को बेचने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए – ग्रेबुल कैपिटल
•    वित्त मंत्री विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठक में भाग लेने हेतु 13 अप्रैल, 2016 को सात दिवसीय यात्रा पर जिस देश को रवाना होंगे- अमेरिका
•    रेल मंत्री सुरेश प्रभु 11-15 अप्रैल, 2016 तक जिन दो देशो की आधिकारिक यात्रा पर जाएँगे- फ्रांस एवं जर्मनी 
•    स्वच्छ गंगाः ग्रामीण सहभागिता’ कार्यक्रम को आगे बढ़ने हेतु जिस स्थान पर संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा- हरिद्वार
•    निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दिन संवाददाता सम्मेकलन आयोजित करने के कारण जिस प्रदेश के मुख्योमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की- असम, तरूण गोगोई
•    प्रधानमंत्री नरेन्द्रम मोदी ने जिस स्थान पर बाघ संरक्षण पर तीसरे एशिया मंत्री स्तठरीय सम्मे्लन का उदघाटन किया- नई दिल्ली  
•    परमाणु बम विस्फोट के सात दशक बाद जिस देश के विदेश मंत्री ने किया हिरोशिमा स्मारक का दौरा- अमेरिका
•    गायत्री प्रोजेक्ट्स को जिस प्रदेश में मिली 340 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना- नगालैंड
•    एलएंडटी की अनुषंगी को जिस देश से मिले 37 करोड़ डालर के आर्डर- ओमान
•    जिस आईपीएस की नियुक्ति बीपीआर एंड डी की महानिदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर की गयी- सुश्री मीरन सी.बोरवांकर
•    सूखे पर जिस प्रदेश को सर्वोच्च न्यायलय ने फटकार लगाई साथ ही नया हलफनामा स्वीकार करने से किया इन्कार किया- हरियाणा 
•    जिस क्रिकेटर ने अपने जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' का टीजर पोस्टर आज जारी किया - सचिन तेंदुलकर     
•    टीम इंडिया की आलोचना पर जिस कमेंट्रेटर कोकी कमेंट्री पैनल से बाहर किया गया- हर्षा भोगले  
•    जिस देश में क्रिकेट को बढ़ावा देगी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान- चीन
•    बीसीसीआई निजी संस्था नहीं, यह उत्तरदायी और जवाबदेह है. यह जिसने कहा- सुप्रीम कोर्ट    
•    11 अप्रैल 2016 को टी20 में 300 विकेट लेने वाले ये पहले खिलाड़ी बने- ड्वेन ब्रावो
•    जिस देश के बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा को अवैध जुआ खेलने के आरोप मे 2016 के ओलंपिक से हटा दिया गया- जापान
•    सतह से हवा में मार करने वाली जिस मिसाइल का परीक्षण भारत ने किया- आकाश मिसाइल

Subscribe to this Blog via Email :