Navigation List

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 8 मई 2016

·

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 8 मई 2016

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – आर्टिफिशियल इंजन,दीप कुमार उपाध्याय तथा एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप 2016 आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1.  मई 2016 में लंदन के प्रथम मुस्लिम मेयर बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ ?
a) सादिक खान 
b) रफ्तुल्लाह खान 
c) जैक गोल्ड स्मिथ 
d) इनमें से कोई नहीं 
  
2.    मई 2016 में गूगल के रिसर्चर्स भाषा की सही समझ हेतु अपने आर्टिफिशियल इंजन को किस तरह का उपन्यास पढ़ा रहे हैं ?
a) रोमांटिक
b) कॉमेडी
c) ट्रेजडी 
d) हॉरर

3.    नेपाल ने भारत में अपने किस राजदूत को 7 मई 2016 को असहयोग और सरकार विरोधी गतिविधियों के आरोप में वापस बुला लिया ?
a) प्रदीप कुमार उपाध्याय
b) दीप कुमार उपाध्याय
c) जयदीप सरकार 
d) इनमें से कोई नहीं 

4.    दिल्ली कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम की अपग्रेडेशन की वजह से किस दिन रात 11.45 बजे से रेलवे इंक्वायरी सर्विस 139  तीन घंटे से ज्यादा के लिए बंद रहेगी ?
a) 8  मई 
b) 9 मई 
c) 10 मई 
d) 11 मई 

5.    बुंदेलखंड के सूखे से निपटने के लिए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से कितने रकम की मांग की ?

a) 10500 करोड़
b) 10300 करोड़
c) 10600 करोड़
d) 10200 करोड़

6.    6 मई 2016 को मिकी आर्थर को किस देश की क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया ?
a) ऑस्ट्रेलिया 
b) इंग्लैण्ड 
c) न्यूजीलैंड
d) पाकिस्तान 

7.    भारतीय नस्ल की गाय के संरक्षण व संवर्धन के लिए किस राज्य की सरकार ने 7 मई और 8 मई 2016 को महत्वपूर्ण कार्यक्रम गौवंश सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित किया ?
a) हरियाणा
b) उत्तरांचल 
c) हिमांचल 
d) छत्तीसगढ़ 

8.    ब्रिटेन में सादिक खान के मेयर निर्वाचित होने के कारण कितने सालों बाद पुनः वहां लेबर शासन की वापसी हुई है ?
a) सात साल 
b) आठ साल 
c) तीन साल 
d) नौ साल 
  
9.    एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप 2016 का ख़िताब पाकिस्तान ने किस देश को हराकर जीता ?
a) बांग्लादेश 
b) श्री लंका 
c) भारत 
d) नेपाल 

10.    राजस्थान के पल्लू2-सरदारशहर (सूरतगढ़) के सामान्यो क्षेत्र में किस कोड नाम से प्रमुख सैन्य् प्रशिक्षण अभ्यासस का आयोजन किया जा रहा है ?
a) अभ्यायस चक्रव्यू ह- Ill
b) अभ्यायस चक्रव्यू ह- II
c) अभ्यायस व्यूह भेदन- II 
d) अभ्यायस चक्रव्यूहह- I

उत्तर -1-a) सादिक खान 
        2-a) रोमांटिक
        3-b) दीप कुमार उपाध्याय
        4-a) 8 मई 
        5-c) 10600 करोड़
        6-d)पाकिस्तान 
        7-a) हरियाणा
        8-b)आठ साल 
        9-c) भारत 
       10-b) अभ्याकस चक्रव्यू-ह- II

Subscribe to this Blog via Email :