Navigation List

करेंट अफेयर्स क्विज: 04 मई 2016

·

करेंट अफेयर्स क्विज: 04 मई 2016

1. रेल मंत्री ने मई 2016 को देश की रेल परियोजनाओं की निगरानी हेतु निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन लॉन्च किया?
a. ई-सहायक (पीएमआईएस) एप्लीकेशन  
b. काम्पैक्टल एप्लीकेशन
c. मोबाइल एप्लीकेशन
d. इनमे से कोई नहीं

2. निम्न मे से किस मंत्रालय ने मई 2016 में एक्जिम एनालिटिक्स डैशबोर्ड लांच किया?
a. रेल मंत्रालय
b. केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय
c. रक्षा मंत्रालय
d. वित्त मंत्रालय

3. एनआरडीसी ने मई 2016 को घर सोधोन के वाणिज्यिकरण हेतु मेसर्स नबग्राम रेशम शिल्प उन्नयन कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और किस ग्रामीण विकास सोसायटी के साथ लाइसेंस हेतु समझौता किया?
a. मैसर्स दरियापुर ग्रामीण विकास सोसायटी
b. बिहार ग्रामीण विकास सोसायटी
c. मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास सोसायटी
d. इनमे से कोई नहीं

4. भारती रिटेल का प्रबंध निदेशक निम्न मे से किस व्यक्ति को नियुक्त किया गया?
a. अशोक कुमार
b. किशोर बियानी 
c. मोहन बियानी
d. विनोद खोसला

5. वैज्ञानिकों ने मई 2016 में विश्व के सबसे छोटे इंजन का विकास किया. यह इंजन निम्न मे से किस माध्यम से चलाया जाएगा?
a. पेट्रोल 
b. डीजल
c. प्रकाश
d. इनमे से कोई नहीं

6. किस ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी ने स्वयं को बिटकॉइन का जनक होने का दावा किया?
a) डेविड अल्फ्रेड
b) क्रेग स्टीवन राईट
c) जे एस मेरिएट
d) जॉन मार्श

7. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अप्रैल 2016 को जारी अपने क्षेत्रीय आर्थिक दृष्टिकोण में वर्ष 2016 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया?
a) 9 प्रतिशत
b) 8.5 प्रतिशत
c) 8 प्रतिशत
d) 7.5 प्रतिशत

8. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2016 की विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीती?
a) रॉनी ओ सुलिवन
b) मार्क सेल्बी
c) स्टीव डेविस
d) योगेश मलिक

9. सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई 2016 को किसकी अध्यक्षता में मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एमसीआई) के कामकाज में देख-रेख हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया?
a) आर एम लोढ़ा
b) विपिन निगम
c) स्वतन्त्र कुमार
d) अजीत नागपाल

10. निम्न लिखित में से किसे केपीएमजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया ?
a) समीर रंजन
b) विवेक बंसल
c) आदित्य घोष
d) समीर चड्ढा

11. भारत और इसके संविधान और समाज को सही ढंग से समझने में विफल होने का हवाला देकर सरकार ने किस देश की धार्मिक स्‍वतंत्रता रिपोर्ट खारिज की?  
a) अमरीका
b) रूस
c) चीन 
d) पाकिस्तान 

12. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 03 मई 2016 को नई दिल्ली‍ में आयोजित समारोह में वर्ष 2015 हेतु 63वें "राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार" प्रदान किये. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस अभिनेता को प्रदान किया गया?  
a) अमिताभ बच्चन 
b) दिलीप कुमार 
c) शाहरूख खान 
d) सलमान खान  

13. वायु सेना मुख्‍यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के पद पर किसकी  नियुक्ति की गयी? 
a) एयर मार्शल पीपी तिवारी 
b) एयर मार्शल राज खोशला 
c) एयर मार्शल पीपी खांडेकर
d) एयर मार्शल वी के त्यागी 

14. वर्ष 2016 के रियो ओलिम्पिक हेतु मशाल रिले दौड़ की शुरूआत किस शहर में की गयी. 
a) ब्राजीलिया 
b) पेरिस 
c) शंघाई 
d) नई दिल्ली 

15. विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखा प्रभावित क्षेत्रों से निपटने हेतु केन्‍द्र ने महाराष्‍ट्र सरकार को कितनी राशि की वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दिया?
a) नौ हजार करोड़ रुपये 
b) दस हजार करोड़ रुपये 
c) सात हजार करोड़ रुपये 
d) पंद्रह हजार करोड़ रुपये 

उत्तर-
1- a. ई-सहायक एप्लीकेशन  
2- b. केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय 
3- a. मैसर्स दरियापुर ग्रामीण विकास सोसायटी 
4- b. किशोर बियानी 
5- c. प्रकाश 
6- b. क्रेग स्टीवन राईट
7- d. 7.5 प्रतिशत 
8- b. मार्क सेल्बी 
9- a. आर एम लोढ़ा 
10- d. समीर चड्ढा   
11- a) अमरीका 
12- b) दिलीप कुमार    
13- c) एयर मार्शल पीपी खांडेकर  
14- a) ब्राजीलिया   
15- c) सात हजार करोड़ रुपये

Subscribe to this Blog via Email :