Navigation List

करेंट अफेयर्स क्विज़: 21 अप्रैल 2016

·

करेंट अफेयर्स क्विज़: 21 अप्रैल 2016

1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 20 अप्रैल 2016 को हांगकांग टीम के किस आलराउंडर खिलाड़ी को ढाई वर्ष के लिए क्रिकेट से निलंबित करने की घोषणा की ?
a)    चार्ली बुर्क
b)    इरफ़ान अहमद
c)    जब्बार फैज़ 
d)    जेम्स एटकिन्सन

2.  पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश का क्या नाम है जिन्हें 20 अप्रैल 2016 को गोवा का लोकायुक्त नियुक्त किया गया ?
a)    आर सी मिश्रा
b)    देवेन्द्र ठाकुर
c)    पी के मिश्रा
d)    स्वतंत्र कुमार

3.  निम्नलिखित में से किसे भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया ?
a)    राहुल जौहरी
b)    के सी पंत
c)    राहुल द्रविड़
d)    आर के पचौरी

4.  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 अप्रैल 2016 को किस राज्य सरकार को रबी सत्र 2016 के लिए 17,523 करोड़ रुपये का नकद उधारी सीमा (सीसीएल) अधिकार पत्र जारी किया?
a)    पंजाब
b)    हरियाणा
c)    महाराष्ट्र
d)    मिज़ोरम

5. केंद्रीय कैबिनेट ने 20 अप्रैल 2016 को जलवायु परिवर्तन मामले में निम्न में से किस समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंज़ूरी दी?
a)    लंदन समझौता
b)    पेरिस समझौता 
c)    वाशिंगटन समझौता
d)    दिल्ली समझौता

6.  मानव संसाधन परामर्शक रैंडस्टैड के अनुसर गूगल इंडिया देश का सबसे लोकप्रिय नियोक्ता है. लोकप्रियता के लिहाज से कौन सी कंपनी दूसरी सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी है?
a)    मर्सिडीज-बेंज
b)    टोयटा
c)    इनोवा
d)    सुजुकी

7. पुलित्जर पुरस्कार निम्नलिखित में किस देश से संबंधित है?
a)    फ्रांस
b)    ब्रिटेन
c)    कनाडा
d)    अमेरिका

8. 21 अप्रैल 2016 को निम्न में से किस न्यायालय ने उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दिया?
a)    सर्वोच्च न्यायालय
b)    दिल्ली उच्च न्यायालय
c)    पटना उच्च न्यायालय
d)    उत्तरखंड उच्च न्यायालय

9. कैवेंडिश इंडस्ट्रीज को 18 अप्रैल 2016 को किस भारतीय कंपनी ने खरीदा?
a)    जेके टायर
b)    अपोलो टायर
c)    एमआरएफ
d)    सिएट

10. पुस्तक ‘द मेकिंग आफ इंडिया: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्रिटिश इंटरप्राइज' के लेखक कौन हैं? 
a)    देवसरन उपाध्याय
b)    आनंद सिंह आनंद
c)    करतार लालवानी
d)    बिपिन चन्द्र पाल

11. निम्नलिखित में से किसे बीएमडब्ल्यू इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?
a)    माइकल दी. हिग्गिंस 
b)    फ्रैंक श्लोएडर
c)    विजय चौधरी
d)    हेराल्ड क्रूगर

12. रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2016 में भारत किस स्थान पर है?
a)    99
b)    133
c)    144
d)    222

13. यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड ने किसे मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया ?
a)    सुरेश नारायण
b)    वीरभद्र सिंह तिवारी
c)    अजय कुमार विजय
d)    पी एस देवसरे

14. केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से चलाई जा रही योजना 'राजीव गांधी खेल अभियान' को किस योजना में विलय करने की घोषणा की?
a)    खेलो इंडिया
b)    खेल और भारत
c)    खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया
d)    खेल-खेल में ज्ञान

15. भारत में प्राइवेट सेक्टर का कौन सा पहला बैंक है जिसने पूरी तरह स्टार्ट-अप इंडिया के लिए समर्पित शाखा आरम्भ की?
a)    एचडीएफसी
b)    आरबीएल
c)    आईसीआईसीआई
d)    येस बैंक

उत्तर – 1-b, इरफ़ान अहमद 
2- c, पी के मिश्रा
3- a, राहुल जौहरी 
4- a, पंजाब
5- b, पेरिस समझौता
6- a, मर्सिडीज-बेंज
7- d, अमेरिका 
8- d, उत्तरखंड उच्च न्यायालय
9- a, जे के टायर
10- c, करतार लालवानी
11- b, फ्रैंक श्लोएडर
12- b, 133 
13- c, अजय कुमार विजय
14- a, खेलो इंडिया
15- b, आरबीएल

Subscribe to this Blog via Email :