Navigation List

करेंट अफेयर्स सारांश 06:अप्रैल 2016

·

करेंट अफेयर्स सारांश 06:अप्रैल 2016

•    असम स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्नत अध्ययन संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा जल शोधन हेतु जिस तकनीक का विकास किया गया - इको-फ्रेंडली नैनो-टेक्नोलॉजी
•    वह देश जिसकी संसद ने सर्वसम्मति से डिफेंड ट्रेड सीक्रेट्स विधेयक पारित किया ताकि व्यापारिक रहस्यों को गुप्त बनाये रखने को कानूनी अधिकार प्राप्त हो सके – संयुक्त राज्य अमेरिका
•    आइसलैंड के प्रधानमंत्री का नाम, जिन्होंने पनामा पेपर्स खुलासे में नाम आने के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया - सिगमुडुर डेवियो गुनलॉगसन
•    भारत में शराबबंदी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने वाले राज्यों की कुल संख्या है – 4
•    मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन के वास्तुकार जिनका अप्रैल 2016 को चेन्नई में निधन हो गया - माइनेनी हरि प्रसाद राव
•    भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओं को सुलझाने एवं उन पर सुझावों के लिए इस पूर्व गृह सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी – मधुकर गुप्ता
•    अंतर्राष्ट्रीय कौशल मानकों की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को जिस मंत्री ने की- कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री 
•    सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिस मंत्रालय ने कमेटी का गठन किया- गृह मंत्रालय
•    जिस देश ने 6 अप्रैल 2016 को लौट आने वाले उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया- चीन
•    देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक जिस प्रदेश में बनाया जाएगा- यूपी
•    जिस प्रदेश में 5 अप्रैल 2016 को देशी शराब के बाद विदेशी शराब पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिए गए- बिहार 
•    15 अप्रैल से शुरू हो रहे ऑड-ईवन के दूसरे चरण में किसको छूट प्रदान की गयी है- यूनिफार्म में स्कूली बच्चों वाली कार को 
•    एफ-16 फाइटर जेट के बाद जिस दश को अमेरिका 'थर्मल वेपन साइट' बेचेगा- पाकिस्तान 
•    भारत के साथ जिस देश ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में सहमति पत्र पर हस्तारक्षर किए- स्वीडन 
•    नेशनल वाटर इंफॉर्मेशन सेंटर बनाने की योजना को जिसने मंजूरी दी- कैबिनेट
•    नई स्पेक्ट्रम, क्रूड पॉलिसी को जिसने स्वीकृति प्रदान की - केंद्र सरकार 
•    वह व्यक्ति जो अगले सॉलिसिटर जनरल बनेंगे- रंजीत कुमार 
•    जितने वर्ष बाद ठोस कचरा प्रबंधन नियम संशोधित किए गए; नियम अब शहरी और औद्योगिक क्षेत्रों पर भी लागू -16 साल 
•    अंडमान निकोबार द्वीप समूह जिस नियम की घोषणा की गयी- शरीर रचना विज्ञान नियम 2016
•    मंत्रिमण्डल की बैठक में “वन रैंक-वन पेंशन” योजना को पूर्व-प्रभाव से कार्यान्वित करने को मंजूरी दे दी गई. जिसने इस बैठक की अध्यक्षता की- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Subscribe to this Blog via Email :