Navigation List

करेंट अफेयर्स सारांश : 29 मार्च 2016

·

करेंट अफेयर्स सारांश : 29 मार्च 2016

27 मार्च 2016 को संपन्न हुई न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2016 में जिसने पुरुष एकल का खिताब प्राप्त किया- हुआंग यूजिआंग
जहीर खान इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 सत्र के लिये जिस टीम के कप्तान नियुक्त- दिल्ली डेयरडेविल्स
योकोहामा रबड़ कंपनी लिमिटेड ने जिस कंपनी का अधिग्रहण किया- अलायंस टायर समूह (एटीजी)
27 मार्च 2016 को इस सरकार ने भारत की पहली जैविक खेती विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है- गुजरात सरकार
25 मार्च 2016 को जिस संस्थान के शोधकर्ता ने बताया कि पुदीना कैंसर से लड़ने में मदद कर सकते हैं- लखनऊ संस्थान
28 मार्च 2016 को इस मोटर्स ने भारतीय सेना को 619 ट्रकों की आपूर्ति के लिए कहा है- टाटा मोटर्स
केंद्र सरकार द्वारा लाभ स्थानान्तरण हेतु अधिसूचित किया गया अधिनियम – आधार अधिनियम-2016
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी छठी आर्थिक जनगणना रिपोर्ट में राज्य में लगाये जा रहे प्रतिष्ठानों की संख्या में पिछली जनगणना की तुलना में दर्ज की गयी वृद्धि दर – 60 प्रतिशत
जापान की वह संस्था जिसके साथ मिज़ोरम सरकार ने सतत कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था में क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया - जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी
अन्तरराष्ट्रीय विकास हेतु अमेरिकी एजेंसी एवं एशियन विकास बैंक ने भारत में इस सुविधा के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - सोलर पार्क निर्माण
रूस के ग्रैंडमास्टर जिन्होंने फीडे विश्व कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट-2016 ख़िताब जीता - सेर्गेय कार्जाकिन
पुस्तक एनीथिंग बट खामोश : शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी के लेखक हैं - भारती एस प्रधान
वह स्थान जहाँ रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर ने 28 मार्च 2016 को ‘रक्षा प्रदर्शनी 2016’ (डेफएक्सपो इंडिया) का उद्घाटन किया- गोवा
वह भारतीय राज्य जहाँ से ब्रसेल्स आतंकी हमले में मारे गए इंफोसिस के कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन संबंधित थे- तमिलनाडु
वह अभिनेत्री जिसे लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फ़ेयर पुरस्कार हेतु चुना गया- कंगना रनौत
देश में आठ सरकारी बैंकों को री-कैपिटलाइजेशन के लिए जितनी राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया - 5 हज़ार करोड़ रुपये
वह नं जो भारत में सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए लागू होगा-112
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा टी20 रैंकिंग में जो खिलाडी शीर्ष पर है- विराट कोहली
वह व्यक्ति जिसने भारतीय सेना के एवरेस्‍ट और माउंट ल्‍होत्‍से अभियान दल को हरी झंडी दिखाई -उप थल सेनाध्‍यक्ष
वह देश जिसकी अदालत ने राज्य धर्म के रूप में इस्लाम को खारिज कर दिया-बांग्लादेश

Subscribe to this Blog via Email :