Navigation List

*करेंट अफेयर्स सारांश: 13 जून 2016*

·

*करेंट अफेयर्स सारांश: 13 जून 2016*

चीन द्वारा नेविगेशन एवं पोजिशनिंग नेटवर्क प्रणाली को सशक्त किये जाने हेतु जून 2016 में प्रक्षेपित किया गया उपग्रह का नाम:बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह

•    अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (धवलता) दिवस की स्थापना जिस वर्ष हुई: वर्ष 2015

•    वर्ष 2016 की ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन प्रतियोगिता की विजेता: साइना नेहवाल

•    वर्ष 2013 में रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार जिनका जून 2016 में निधन हो गया: इंद्र मल्होत्रा

•    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जून 2016 में तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर गए. उन देशों का नाम है: घाना, कूट डी वॉयर और नामीबिया

•    12 जून 2016 को मनाए गए विश्व बाल श्रम रोधी दिवस का इस वर्ष विषय: 'बाल श्रम प्रथा की समाप्ति- सभी का कर्तव्य'

•    जिस देश में जून 2016 में एक गे-नाइट क्लब में गोलीबारी से कम से कम 50 लोगों की मृत्यु हो गयी: अमेरिका 

•    केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने विवादित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के 13 दृश्य काटने के निर्देश के साथ फिल्म को जिस श्रेणी के तहत मंजूरी प्रदान की: ए श्रेणी

•    नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जून 2016 में यात्री केंद्रित संशोधनों की घोषणा में जो  व्यवस्था दी गयी: हवाई टिकटों की रिफंड राशि की समय सीमा 15 से 30 दिन

•    ‘आयुष-82’ के लिए जिसने 10 जून 2016 को प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किये: राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी)

•    राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने जून 2016 में कर्नाटक जिस संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए:सेंटर फॉर नैनो एंड मेटिरियल साइंसेज (सीएनएमएस)

•    केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने 9 जून 2016 को जिस राज्य के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया: उत्तराखंड

•    वर्ष 1984 के सिख दंगों से संबंधित 75 मामलों की दोबारा जांच जिस संस्था से कराये जाने की जून 2016 में घोषणा की गई: केंद्रीय विशेष जांच दल

•    पूर्व क्रिकेटर डोनाल्ड कार का 89 वर्ष की आयु में 13 जून 2016 को निधन हो गया. वे जिस देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान रह चुके थे:इंग्लैंड

*Post By :- http://latestjobsguru.blogspot.com*

    *GOOD NIGHT FRIENDS*

Subscribe to this Blog via Email :