Navigation List

करेंट अफेयर्स क्विज : 15 मई 2016

·

करेंट अफेयर्स क्विज : 15 मई 2016

1. अफ्रीकी देश सेनेगल की किस महिला को फुटबॉल की वैश्विक इकाई इंटरनेशनल फुटबॉल फेडरेशन (फीफा) के महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है?
a) फातमा सामोरा
b) नूर राफेल
c) राफेल फातमा
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. दूरसंचार कंपनियों के लिए उपभोक्ताओं को मुआवजा देना अनिवार्य बनाने के नियम को उच्चतम न्यायालय ने खारिज करते हुए, कहा कि यह मनमाना, अतर्कसंगत और गैर-पारदर्शी है? यह फैसला किन दो न्यायमूर्तियों की खंड पीठ ने दिया? 
a) न्यायमूर्ति जोसफ और कुरियन
b) न्यायमूर्ति राकेश जूलियट
c) न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और आर एफ नरीमन
d) न्यायमूर्ति वीपी मार्तंड और खांडेकर 

3. भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार छठी जीत हासिल की. उन्होंने पोलैंड के किस मुक्केबाज को हराया? 
a) विलियम जेम्स
b) एंड्रजेज सोल्ड्रा
c) मिशेल 
d) सी मोर 

4. जिन राज्यों में बंधुआ मजबूरी करवाई जाती है, वहां के लिए श्रम मंत्रालय राज्यों में जिला कलेक्टरों के अधीन बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास में मदद के लिए एक कोष बनाएगा. इस कोष की धनराशि कितनी रखने का प्रस्ताव है? 
a) बीस लाख रुपये
b) पंद्रह लाख रुपये
c) पच्चीस लाख रुपये
d) दस लाख रुपये

5. सरकार ने पिछले छह दशक से चल रही पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर अब 15 वर्षीय दृष्टिपत्र लाने की तैयारी की है. इसमें आंतरिक सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र को भी शामिल किया जायेगा. यह दृष्टि पत्र किसके द्वारा तैयार किया जाएगा?
a) लोक सभा 
b) राज्य सभा 
c) नीति आयोग
d) श्रम मंत्रालय

6. वित्तीय सेवा संस्थान एचएसबीसी की रपट के अनुमान के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहेगी?
a) 07.4 प्रतिशत
b) 10.4 प्रतिशत
c) 7.5 प्रतिशत
d) 9.4 प्रतिशत

7. किस देश ने रोमानिया में मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम सक्रिय किया. इससे  गुस्से रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हर खतरे का सामना करने की चेतावनी जारी की? 
a) चीन 
b) अमेरिका
c) पाकिस्तान 
d) भारत 

8. न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत के प्रवेश को रोकने हेतु कौन से दो देश एक मंच पर आए? 
a) रूस और चीन 
b) चीन और अमेरिका 
c) चीन और पकिस्तान
d) आस्ट्रेलिया और ब्राजील 

9. विश्व की सबसे उम्रदराज उस महिला का नाम बताएं  जिसका 14 मई 2016 को न्यूयार्क के ब्रॉकलिन में निधन हो गया? वह धरती पर 19वीं सदी में जन्मीं एकमात्र महिला थीं. वह अफ्रीकन-अमेरिकन वूमेन के लिए स्कॉलरशिप शुरू करने वाली संस्था की सह-संस्थापक भी थीं.
a) सुसना मुशाट जोंस 
b) मदर जोन्स
c) जोन केनेडी 
d) मिशेल जोन
  
10. अनिल कुंबले को दूसरी बार आइसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया. उनका कार्यकाल कितने वर्ष का होगा?
a) चार वर्ष 
b) तीन वर्ष 
c) पांच वर्ष 
d) सात वर्ष 

उत्तर-
1- a) फातमा सामोरा
2- c) न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और आर एफ नरीमन
3- b) एंड्रजेज सोल्ड्रा
4- d) दस लाख रुपये
5- c) नीति आयोग
6- a) 07.4 प्रतिशत
7- b) अमेरिका
8- c) चीन और पकिस्तान
9- a) सुसना मुशाट जोंस
10- b) तीन वर्ष

Subscribe to this Blog via Email :