Navigation List

करेंट अफेयर्स क्विज: 14 मई 2016

·

करेंट अफेयर्स क्विज: 14 मई 2016

1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस नियम को मंजूरी दी है? जिसके तहत रचनात्म कता और नवाचार के साथ-साथ उद्यमिता तथा सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
a) राष्‍ट्रीय अधिकार नीति 
b) राष्‍ट्रीय बौद्धिक सम्‍पदा अधिकार
c) आईपीआर नीति 
d) सामाजिक-आर्थिक और सांस्‍कृतिक नीति

2. वह कौन सी संस्था है जो विवादास्‍पद पी नोट्स जारी करने और नाम बदलने हेतु जांच पड़ताल के नियम सख्‍त करेगा?
a) निफ्टी 
b) सेबी 
c) एनएसई 
d) बीएसई

3. सूखा प्रभावित क्षेत्रों में गर्मी के दौरान स्‍कूलों में मिड-डे मील देने और  केन्‍द्र से मनरेगा की बकाया राशि राज्‍यों को जारी करने के आदेश किसने जारी किए? 
a) उच्‍चतम न्‍यायालय 
b) उच्च न्यायलय
c) लोक सभा 
d) राज्य सभा 

4. सहकारिता और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग पर भारत और किस देश के बीच अंतर सरकार समझौता किया गया?
a) कनाडा 
b) रूस 
c) मॉरिशस 
d) मलेशिया 

5. किस संस्था ने ट्राइ का काल ड्राप संबंधी नियम मनमाना और  अतर्कसंगत बताया?  
a) उच्चतम न्यायालय
b) केन्द्रिय कैबिनेट 
c) सीसीईए
d) नीति आयोग 

6. गुरूदेव रवीन्‍द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर वर्ष 2011 में नई दिल्‍ली और मॉस्‍को में आईसीसीआर द्वारा आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलनों में प्रस्‍तुत पेपरों से युक्त पुस्तकों ‘’टैगोर्स विज़न ऑफ द कन्टेम्परेरी वर्ल्‍ड’’ और ‘’टैगोर एंड रशिया’’ की पहली प्रति 16 मई को किस व्यक्ति को भेंट की जाएंगी? 
a) उप राष्ट्रपतिभा अध्यक्ष 
c) प्रधान मंत्री
d) राष्ट्रपति

7. मार्च, 2016 में औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) 198.2 अंक रहा, जो मार्च, 2015 के मुकाबले 0.1 फीसदी ज्‍यादा है. यानि मार्च, 2016 में औद्योगिक विकास दर 0.1 फीसदी रही. इसी तरह वित्‍त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-मार्च अवधि में औद्योगिक विकास दर कितने फीसदी आंकी गई?
a) 2.4 फीसदी
b) 0.1 फीसदी
c) 98.2 फीसदी
d) 5.4 फीसदी

8. भारत के विदेश सचिव डॉ. एस जयशंकर ने 11-12 मई 2016 को नियमित संवाद के सिलसिले में किस देश की यात्रा की?
a) श्री लंका 
b) बांग्लादेश
c) भूटान 
d) नेपाल 

9. लोकतांत्रिक समाजवादी किस गणराज्य के राष्ट्रपति 13-14 मई 2016 को भारत की कामकाजी यात्रा पर आए? उन्होंने 14 मई को उज्जैन में जारी सिंहस्थ महाकुंभ के हिस्से के रूप में आयोजित वैचारिक महाकुंभ के समापन सत्र को संबोधित किया. 
a) श्री लंका 
b) बांग्लादेश
c) भूटान 
d) नेपाल

10. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने गैर-शुल्‍क स्रोतों से अर्जित होने वाले राजस्‍व पर फोकस करने हेतु व्‍यावसायिक तर्ज पर नए निदेशालय के गठन का निर्णय किया है. नई दिल्‍ली स्थित रेल भवन में रेलवे बोर्ड के कार्यालय में बनाए जाने वाले इस कार्यालय का क्या नाम होगा?  
a) किराया वसूली  
b) राजस्‍व निदेशालय
c) गैर-किराया राजस्‍व निदेशालय (एनएफआर) 
d) व्‍यावसायिक निदेशालय

11. पिछले कई महीनो से विवादों मे रहे जेएनयू के किस छात्र नेता के खिलाफ हाई कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगायी? 
a) जावेद 
b) कन्हैया
c) किशन 
d) उस्मान 

12. हरियाणा के जाट आंदोलन में हुई हिंसा में प्रकाश सिंह जांच कमेटी ने 414 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की जिसमे 37 पन्नों की गोपनीय रिपोर्ट भी है. कमेटी ने कितने अफसरों को दोषी माना? कमेटी ने कार्रवाई का फैसला सरकार पर छोड़ा दिया है. 
a) 80 अफसरों
b) 110 अफसरों
c) 200 अफसरों
d) 90 अफसरों

13. एपल ने चीन के किस ऐप में एक अरब डॉलर का निवेश किया?
a) ऑटो ऐप
b) टैक्सी ऐप
c) निट ऐप
d) येलो ऐप

14. भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को दूसरी बार तीन साल के लिए आईसीसी क्रिकेट समिति का फिर अध्यक्ष चुन लिया गया. उनके साथी खिलाड़ी रहे किस महान बल्लेबाज को सदस्य बनाया गया है?
a) सचिन तेंदुलकर
b) सौरव गांगुली 
c) राहुल द्रविड़ 
d) आशीष नेहरा

15. फोर्ब्स की नई लिस्ट के अनुसार स्पेन का कौन सा फुटबॉल क्लब  दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है. 
a) रियल मैड्रिड
b) मैनचेस्टर युनाइटेड
c) बार्सिलोना 
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- 
1- b) राष्ट्री य बौद्धिक सम्पसदा अधिकार
2- b) सेबी
3 - a) उच्च तम न्याकयालय
4 - c) मॉरिशस
5 - a) उच्चतम न्यायालय
6 - d) राष्ट्रपति
7 - a) 2.4 फीसदी
8 - b) बांग्लादेश
9 - a) श्री लंका
10 - c) गैर-किराया राजस्वा निदेशालय (एनएफआर)
11- b) कन्हैया
12- d) 90 अफसरों
13 -b) टैक्सी ऐप
14 -c) राहुल द्रविड़
15 -a) रियल मैड्रिड

Subscribe to this Blog via Email :