Navigation List

करेंट अफेयर्स सारांश : 19 अप्रैल 2016

·

करेंट अफेयर्स सारांश : 19 अप्रैल 2016

केंद्र सरकार ने अप्रैल 2016 में वित्त वर्ष 2015-16 के विदेश व्यापार से संबंधित आंकड़ों को जारी किया. इसमें आयात की कुल राशि-186250.88 करोड़ रुपये

प्रसिद्ध उर्जा कंपनी सुजलान एनर्जी ने जितनी सौर कंपनियों की अधिग्रहण की 19 अप्रैल 2016 को घोषणा की -पांच

द न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी)ने 811 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋणों का पहला सेट मंजूर कर लिया. इस ऋण का उपयोग ब्रिक्स के जिन चार देशों में 2370 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता के निर्माण में किया जाएगा-ब्राजील, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका

विश्व बैंक ने अर्ली चाइल्डहुड डेवेलपमेंट प्रोग्राम के लिए जिस संगठन के साथ समझौता किया है -यूनिसेफ 

17 अप्रैल 2016 को भारतीय रेलवे ने पहली बार चालू डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) प्रोजेक्ट के निरक्षण के लिए मानवरहित वायु वाहन या ड्रोन का प्रयोग किया.इसमें से पश्चिमी डीएफसी में राजस्थान में भागेगा से श्रीमाधोपुर के बीच 42 किमी लंबे ट्रैक और बिहार में दुर्गावती एवं सासाराम के बीच जितने किलोमीटर लम्बी लाइन की निगरानी के लिए इसका प्रयोग किया गया था-56 किमी लंबी

रूस भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 14 वीं बैठक जहाँ आयोजित की गयी -मास्को 

केंद्र सरकार ने जिसकी स्मृति में 18 अप्रैल 2016 को 200 रूपये के स्मारक सिक्के जारी किये-तात्या टोपे 

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में कुल जितनी राशि का कच्चे तेल एवं गैर-तेल का आयात किया गया-4799.96 मिलियन अमेरिकी डॉलर

18 अप्रैल 2016 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसे चयन समिति के सदस्य के रूप में मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया -इंजमाम-उल-हक

18 अप्रैल 2016 से किस राज्य ने बनाए और बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर होलोग्राम लगाना अनिवार्य करने का फैसला किया-महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने 19 अप्रैल 2016 को कितने फुट की गहराई से अधिक के बोरवेल की खुदाई पर रोक लगाई -200 

जापान में वैज्ञानिकों ने किस त्वचा का विकास किया है जिससे शरीर में चिपकाए जाने के बाद ऑक्सीजन के स्तर को मापा जा सकेगा-इलेक्ट्रौनिक त्वचा 

केंद्र सरकार ने 18 अप्रैल 2016 को वित्त वर्ष 2015-16 के विदेश व्याणपार से संबंधित आंकड़ों को जारी किया.कुल निर्यात की राशि-152264.96 करोड़ रुपये
वर्ष 2016 में 13 वां इस्लामी शिखर सम्मेलन जहाँ सम्पन्न हुआ -इस्तांबुल 

केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा के एकीकरण हेतु किस समिति की रिपोर्ट जारी की -तकनीकी

Subscribe to this Blog via Email :