Navigation List

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 30 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 30 मार्च 2016

1. 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वर्ष-2015 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी ?

a) बाहुबली: द बिगनिंग

b) तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

c) बजरंगी भाईजान

d) पीकू

2. 27 मार्च, 2016 को संपन्न हुई न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2016 में निम्न में से किसने महिला एकल का खिताब प्राप्त किया?

a) रीची ताकेशिता

b) हुआंग यूजिआंग

c) अया ओहोरी

d) सुंग जी ह्युन

3. जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी ने किस भारतीय राज्य के साथ 24 मार्च 2016 को सतत कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था में क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?

a) मेघालय

b) मणिपुर

c) असम

d) मिजोरम

उत्तर- मिजोरम

4. 29 मार्च 2016 को केंद्र सरकार ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में विदेश व्यापार के संबंध में परामर्श देने वाले ‘व्यापार बोर्ड’ का पुनर्गठन किया है, वर्तमान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का नाम क्या है?

a) सुषमा स्वराज

b) निर्मला सीतारमण

c) स्मृति ईरानी

d) अनुप्रिया पटेल

उत्तर- निर्मला सीतारमण

5. 26 मार्च 2016 को केंद्र सरकार ने आधार अधिनियम 2016 को अधिसूचित किया. इस सम्बन्ध में कौन सा तथ्य गलत है?

a) केंद्र और राज्य सरकारें दोनों लाभ और सब्सिडी के वितरण के लिए आधार का इस्तेमाल कर सकती हैं

b) इसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान है

c) इसका प्रयोग उन सभी लाभों के लिए किया जाएगा जो भारत की समेकित निधि से दिए जाते हैं

d) केंद्र और राज्य सरकारें दोनों लाभ और सब्सिडी के वितरण के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं

6. उद्यमशिलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम “मानस” निम्न में से किससे संबंधित है?

a) अल्पसंख्यक समुदाय

b) बहुसंख्यक समुदाय

c) मछुआरा समूह

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 30 मार्च 2016 को निम्न में से किस देश में ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन का उद्घाटन किया?

a) जापान

b) कनाड़ा

c) जर्मनी

d) आस्ट्रेलिया

8. निम्न में से वह कौन सी संस्था है जिसने वित्त वर्ष 2016-17 में एशिया की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया?

a) एशियाई विकास बैंक (एडीबी)

b) विश्व बैंक

c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

9. निम्न में से किस व्यक्ति ने 30 मार्च 2016 को म्यांमार के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?

a) हतिन क्याव

b) आंग सू की

c) शर्मीला किम

d) रो-प्यात

10. मार्च 2016 में निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?

a) केरल

b) बिहार

c) उत्तराखंड

d) पंजाब

उत्तर- उत्तराखंड

11. 28 मार्च 2016 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा कितने एकपक्षीय अग्रिम मूल्यनिर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?

a) 10

b) 12

c)  11

d)  9

12. 26 मार्च 2016 को प्रसिद्ध अमेरिकी जिम हैरिसन का निधन हो गया वे कौन थे?

a) लेखक

b) डॉक्टर

c) अभियंता

d) संगीतकार

13. 29 मार्च 2016 को केंद्र ने किस अधिसूचना को जारी किया?

a) भवन निर्माण और मलबे के प्रबंधन से संबंधित नियम, 2016

b) जनसंख्या संबंधित नियम, 2016

c) प्रदुषण संबंधित नियम, 2016

d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधित नियम, 2016

14. सरकार ने ई-करोबार खुदरा व्यापार के बाजार मॉडल में स्वत: माध्यम से कितने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी?

a) 80%

b) 60%

c)  90%

d) 100%

15. पुनर्गठित व्याईपार बोर्ड (बीओटी) की पहली बैठक 6 अप्रैल 2016 को किस शहर में आयोजित की जायेगी?

a) नई दिल्ली

b) मुम्बई

c) चंडीगढ़

d)  पुणे

उत्तर - 1-c 2-d 3-d 4-b 5-d 6-a 7-d 8-a 9-a 10 c 11-c 12-a 13-a 14-d 15-a

·

करेंट अफेयर्स सारांश : 30 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स सारांश : 30 मार्च 2016

केंद्र सरकार ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में विदेश व्यापार के संबंध में परामर्श देने वाले जिस का बोर्ड का पुनर्गठन किया- व्यापार बोर्ड
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) की एक अभियान में जितने रिकॉर्ड उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने की योजना है- 22 उपग्रह
आरबीआई ने इतने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण रद्द किया- 22 जिस राज्य ने भारत का पहला जैव कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की- गुजरात
यह पार्श्व गायिका गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुई- पी सुशीला मोहन
उद्यमशिलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम “मानस” निम्न में से संबंधित है- अल्पसंख्यक समुदाय
वह देश जहाँ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 30 मार्च 2016 को ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन का उद्घाटन किया-आस्ट्रेलिया
वह संस्था जिसने वर्ष 2016-17 में एशिया की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया- एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
वह व्यक्ति जिसने 30 मार्च 2016 को म्यांमार के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली- हतिन क्याव
वह राज्य जहाँ मार्च 2016 में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया- उत्तराखंड
28 मार्च 2016 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा इस एकपक्षीय अग्रिम मूल्यनिर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- 11 समझौतों पर
26 मार्च 2016 को प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक का निधन हो गया- जिम हैरिसन
29 मार्च 2016 को केंद्र ने जिस अधिसूचना को जारी किया- भवन निर्माण और मलबे के प्रबंधन से संबंधित नियम, 2016
सरकार ने  ई-करोबार खुदरा व्यारपार के बाजार मॉडल में स्वत: माध्यम से जितने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी- 100%
पुनर्गठित व्यापार बोर्ड (बीओटी) की पहली बैठक 6 अप्रैल 2016 को इस शहर में आयोजित की जायेगी- नई दिल्ली
वह भारतीय बल्लेबाज जिसे मार्च 2016 में विश्व का नंबर वन बल्लेबाज घोषित किया गया- विराट कोहली
वह देश जहाँ मार्च 2016 में विश्व का सबसे बड़ा फिल्म स्क्रीन स्थापित किया गया- चीन
वह देश जहाँ स्मार्टफोन जैसी पिस्टल बनाई गई है, जिसे मार्च 2016 में प्रदर्शित किया गया- अमेरिका
वह राज्य जहाँ के मंत्रिमंडल ने जाट आरक्षण विधेयक के प्रस्ताव को मार्च 2016 में पारित किया- हरियाणा
वह राज्य जहाँ के परिषदीय स्कूलों में 1 अप्रैल 2016 से राष्ट्रगान को अनिवार्य घोषित किया गया है- उत्तर-प्रदेश

·

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 29 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 29 मार्च 2016

1.    केंद्र सरकार ने 26 मार्च 2016 को लाभ स्थानान्तरण हेतु किस अधिनियम को अधिसूचित किया ?
a)    आधार अधिनियम-2016
b)    ग्रामीण विकास अधिनियम-2016
c)    रोज़गार सृजन अधिनियम-2016
d)    कौशल विकास अधिनियम-2016

2.    हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी छठी आर्थिक जनगणना रिपोर्ट में राज्य में लगाये जा रहे प्रतिष्ठानों की संख्या में पिछली जनगणना की तुलना में कितनी वृद्धि दर्ज की गयी ?
a)    40 प्रतिशत
b)    50 प्रतिशत
c)    60 प्रतिशत
d)    70 प्रतिशत

3.    मिज़ोरम सरकार ने जापान की किस संस्था के साथ सतत कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था में क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?
a)    जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी
b)    जापान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
c)    जापान-इंडिया आर्गेनाईजेशन
d)    जापान इंटरनेशनल हेल्प कमिटी

4.    अन्तरराष्ट्रीय विकास हेतु अमेरिकी एजेंसी एवं एशियन विकास बैंक ने भारत में किस सुविधा के निर्माण के लिए 28 मार्च 2016 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ?
a)    सोलर पार्क निर्माण
b)    इस्पात उद्योग को बढ़ावा
c)    खाद्यान्न उत्पादन 
d)    वाहन निर्माण 

5.   रूस के ग्रैंडमास्टर का क्या नाम है जिन्होंने 28 मार्च 2016 को मास्को में आयोजित फीडे विश्व कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता ?
a)    फैबियानो कारुअना
b)    सेर्गेय कार्जाकिन
c)    मैग्नस कार्लसन
d)    विश्वनाथन आनंद

6.   27 मार्च 2016 को किस सरकार ने भारत की पहली जैविक खेती विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है?
a)    बिहार सरकार 
b)    गुजरात सरकार
c)    पंजाब सरकार
d)    हरियाणा सरकार

7.   25 मार्च 2016 को किस संस्थान के शोधकर्ता ने बताया की पुदीना कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है?
a)    लखनऊ संस्थान
b)    दिल्ली संस्थान
c)    बैंगलोर संस्थान
d)    सूरत संस्थान

8.   मार्च 2016 को संपन्न हुई न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2016 में किसने पुरुष एकल का खिताब प्राप्त किया?
a)    रीची ताकेशिता
b)    हुआंग यूजिआंग
c)    अया ओहोरी
d)    मनु अत्री

9.   24 मार्च 2016 को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने किन्हें मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन और अन्य कारोबारी उपक्रमों के मुद्दे पर अपने कार्यबल का सलाहकार के रूप में नामित किया?
a)    मनोज कुमार 
b)    चन्द्रशेखरन 
c)    सूर्य देवा 
d)    राजशेखर 

10.  किस राज्य की सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए 27 मार्च 2016 को अनुकूल गृह नामक योजना आरंभ की गयी है?
a)    उत्तर प्रदेश
b)    बिहार
c)    असम
d)    हरियाणा

11.  रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने 28 मार्च 2016 को निम्न में से किस जगह ‘रक्षा प्रदर्शनी 2016’ (डेफएक्सपो इंडिया) का उद्घाटन किया?
a)    गोवा
b)    मुंबई
c)    अहमदाबाद 
d)    कोलकाता

12.  28 मार्च 2016 को टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना को कितने ट्रकों की आपूर्ति करने के लिए कहा है?
a)    619
b)    720
c)    800
d)    620

13.   ब्रसेल्स आतंकी हमले में मारे गए इंफोसिस के कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन निम्न में से किस राज्य से संबंधित हैं?
a)    बिहार
b)    केरल
c)    तमिलनाडु
d)    पंजाब

14.   मिस्र में 29 मार्च 2016 को हाईजैक हुआ विमान किस एयरलाइन्स का था ? 
a)    इजिप्ट एयर – एमएस181
a)    एयर इंडिया – एसएस 111
b)    पेसिफिक एयरलाइन्स 
c)    एमिरेट्स एयरलाइन्स जेएस-2089 

15.   देश में आठ सरकारी बैंकों को री-कैपिटलाइजेशन के लिए कितने रुपये दिए जाने का निर्णय लिया गया ? 
a)    3 हज़ार करोड़ रुपये
b)    5 हज़ार करोड़ रुपये
c)    8 हज़ार करोड़ रुपये 
d)    10 हज़ार करोड़ रुपये

उत्तर – 1-a 2-c 3-a 4-a 5-b 6-b 7-a 8-b 9-c 10-d 11-a 12-a 13-c 14-a 15-b

·

करेंट अफेयर्स सारांश : 29 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स सारांश : 29 मार्च 2016

27 मार्च 2016 को संपन्न हुई न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2016 में जिसने पुरुष एकल का खिताब प्राप्त किया- हुआंग यूजिआंग
जहीर खान इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 सत्र के लिये जिस टीम के कप्तान नियुक्त- दिल्ली डेयरडेविल्स
योकोहामा रबड़ कंपनी लिमिटेड ने जिस कंपनी का अधिग्रहण किया- अलायंस टायर समूह (एटीजी)
27 मार्च 2016 को इस सरकार ने भारत की पहली जैविक खेती विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है- गुजरात सरकार
25 मार्च 2016 को जिस संस्थान के शोधकर्ता ने बताया कि पुदीना कैंसर से लड़ने में मदद कर सकते हैं- लखनऊ संस्थान
28 मार्च 2016 को इस मोटर्स ने भारतीय सेना को 619 ट्रकों की आपूर्ति के लिए कहा है- टाटा मोटर्स
केंद्र सरकार द्वारा लाभ स्थानान्तरण हेतु अधिसूचित किया गया अधिनियम – आधार अधिनियम-2016
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी छठी आर्थिक जनगणना रिपोर्ट में राज्य में लगाये जा रहे प्रतिष्ठानों की संख्या में पिछली जनगणना की तुलना में दर्ज की गयी वृद्धि दर – 60 प्रतिशत
जापान की वह संस्था जिसके साथ मिज़ोरम सरकार ने सतत कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था में क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया - जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी
अन्तरराष्ट्रीय विकास हेतु अमेरिकी एजेंसी एवं एशियन विकास बैंक ने भारत में इस सुविधा के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - सोलर पार्क निर्माण
रूस के ग्रैंडमास्टर जिन्होंने फीडे विश्व कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट-2016 ख़िताब जीता - सेर्गेय कार्जाकिन
पुस्तक एनीथिंग बट खामोश : शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी के लेखक हैं - भारती एस प्रधान
वह स्थान जहाँ रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर ने 28 मार्च 2016 को ‘रक्षा प्रदर्शनी 2016’ (डेफएक्सपो इंडिया) का उद्घाटन किया- गोवा
वह भारतीय राज्य जहाँ से ब्रसेल्स आतंकी हमले में मारे गए इंफोसिस के कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन संबंधित थे- तमिलनाडु
वह अभिनेत्री जिसे लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फ़ेयर पुरस्कार हेतु चुना गया- कंगना रनौत
देश में आठ सरकारी बैंकों को री-कैपिटलाइजेशन के लिए जितनी राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया - 5 हज़ार करोड़ रुपये
वह नं जो भारत में सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए लागू होगा-112
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा टी20 रैंकिंग में जो खिलाडी शीर्ष पर है- विराट कोहली
वह व्यक्ति जिसने भारतीय सेना के एवरेस्‍ट और माउंट ल्‍होत्‍से अभियान दल को हरी झंडी दिखाई -उप थल सेनाध्‍यक्ष
वह देश जिसकी अदालत ने राज्य धर्म के रूप में इस्लाम को खारिज कर दिया-बांग्लादेश

·

बैंको से सम्बधित फुल फॉर्म

बैंको से सम्बधित फुल फॉर्म
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
ए. डी. बी. (ADB): एशियन डिवलॉपमेंट बैंक
बी. सी. बी. एस. (BCBS): बेसल कमेटी फॉर बेंकिंग सुपरविज़न
बी. सी. एस. बी. आई. (BCSB): बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडर्ड्स बोर्ड ऑफ इंडिया
बी. आई. एस. (BIS): बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
सी. बी. एस. (CBS): कोर बैंकिंग सोल्यूशन
डी. बी. ओ. डी. (DBOD): डिपार्टमेंट ऑफ बैंकिंग ऑपरेशन्स एंड डिवलॉप्मेंट
डी. बी. एस. (DBS): द डिवलॉपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटिड
ई. एक्स. आई. एम. (EXIM): एक्स्पोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया
एच. एस. बी. सी. (HSBC): होंग कोंग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटिड
आई. बी. आर. डी. (IBRD): इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डिवलॉपमेंट
आई. डी. बी. आई. (IDBI): इंडसट्रियल डिवलॉपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
एल. आई. बी. ओ. आर. (LIBOR): लंडन इंटर बैंक ऑफर रेट
एम. आई. बी. ओ. आर. (MIBOR):मुम्बई इंटरबैंक ऑफर रेट
एन. ए. बी. ए. आर. डी. (NABARD): नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवलॉपमेंट
एन. बी. एफ. सी. (NBFC): नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनीज़
पी. एन. बी. (PNB): पंजाब नेशनल बैंक
आर. बी. आई. (RBI): रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
आर. आर. बी. (RRB): रिजनल रूरल बैंक
एस. बी. आई. (SBI): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एस. आई. डी. बी. आई (SIDBI): समाल इंडसट्रीज़ डिवलॉपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
यू. सी. ओ. (UCO): यूनाइटिड कॉमर्सियल बैंक
ए. डी. बी. (ADB): एशियन डिवलॉपमेंट बैंक
एन. ई. डी. बी. (NEDB): नोर्थ - इश्टरन डिवलॉपमेंट बैंक
एन. आर. बी. आई. ( NRBI):नेशनल रूरल बैंक ऑफ इंडिया
ओ. बी. यू (OBU): ऑफ्शोरे बैंकिंग यूनिट
आई. सी. आई. सी. आई. (ICICI): इंडसट्रियल क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
एच. डी. एफ. सी. (HDFC): हाउसिंग डिवलॉपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन
आई. एफ. सी. आई. (IFCI): इंडसट्रियल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
आई. सी. एफ. ए. आई. (ICFAI): इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंस एनालाइसिस ऑफ इंडिया....

·

63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की सूची.

63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की सूची.

✍Best फिल्म: Baahubali
✍Best निर्देशक: संजय लीला भंसाली, 'बाजीराव मस्तानी'
✍Best अभिनेता: अमिताभ बच्चन, Piku
✍Best अभिनेत्री: कंगना राणावत, Tanu Weds Manu
✍Best सहायक अभिनेता: Visaaranai के लिए Samuthirakani
✍Best सहायक अभिनेत्री: तन्वी आजमी, बाजीराव मस्तानी
✍Best हिंदी फिल्म: दम लगा Ke Haisha
नीरज Ghaywan, Masaan: बेस्ट डेब्यू फिल्म एक निर्देशक के लिए ✍Indira गांधी पुरस्कार
✍Best लोकप्रिय फिल्म पौष्टिक मनोरंजन प्रदान करना: बजरंगी भाईजान
✍Best कोरियोग्राफी: रेमो डिसूजा, बाजीराव मस्तानी में दीवानी मस्तानी गीत
✍Best महिला पार्श्व गायक: मोनाली ठाकुर, मोह मोह Ke Dhage
✍Best छायांकन: सुदीप चटर्जी, बाजीराव मस्तानी
राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए ✍Nargis दत्त पुरस्कार: नानक शाह फकीर
✍Best पटकथा लेखक (मूल): जूही चतुर्वेदी (Piku) और हिमांशु शर्मा (Tanu Weds Manu रिटर्न)
✍Best पटकथा - संवाद: जूही चतुर्वेदी (Piku) और हिमांशु शर्मा (Tanu Weds Manu रिटर्न)
✍Best मलयालम फिल्म: Pathemari, मलयाली श्रमिकों के 2 पीढ़ियों के कलात्मक सुनाई गाथा है जो आजीविका के लिए खाड़ी के लिए चले गए
सामाजिक मुद्दे पर ✍Best फिल्म: Niranayakam
✍Best संगीत निर्देशन: Ennu Ninte Moideen के लिए गाने के Kaathirunnu Kaathirunnu के लिए एम जयचंद्रन
✍Best संगीत दिशा पृष्ठभूमि स्कोर: इलैयाराजा, Thaarai Thappattai
पर्यावरण संरक्षण / संरक्षण पर ✍Best फिल्म: Valiya Chirakulla Pakshikal
✍Best बाल फिल्म: दुरंतो
✍Best तमिल फिल्म: Visaaranai
✍Best तेलुगू फिल्म: Kanche
✍Best संस्कृत फिल्म: Priyamanasam
✍Best कन्नड़ फिल्म: Thithi
✍Best मराठी फिल्म: Ringan
✍Best मैथिली फिल्म: मिथिला Makhaan
✍Best पंजाबी फिल्म: चौथी Koot
✍Best बंगाली फिल्म: Sankhachil
बेस्ट कोंकणी फिल्म: दुश्मन
बेस्ट असमिया फिल्म: Kothanodi
✍Best हरियाणवी फिल्म: Satrangi
✍Best खासी फिल्म: Onaatah
✍Best बंगाली फिल्म: Shankhachil
✍Best मणिपुरी फिल्म: Eibusu Yaohanbiyu
✍Best मिजो फिल्म: कक्षा से परे Kima की परत
✍Best उड़िया फिल्म: Pahada रा Luha
✍Special का उल्लेख है: रितिका सिंह।

·

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 28 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 28 मार्च 2016

आज के करेंट अफेयर्स – ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016, फॉर्च्यून महान नेताओं की सूची आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. 'फार्च्यून' की टॉप 50 नेताओं की सूची में वर्ष 2016 में किस व्यक्ति ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
a) जेफ बोजोस
b) टिम कुक
c) एंजेला मर्केल
d) नरेंद्र मोदी

2. केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 23 मार्च 2016 को ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया. ई-कचरा नियमों में किस उपकरण को शामिल किया गया.
a) रेफ्रीजरेटर
b) एअर कंडीशनर
c) टेलीविजन
d) कंपैक्ट फ्लोरेसेंट लैम्प

3. अकामाई की स्टेट ऑफ द इंटरनेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश वैश्विक औसत इंटरनेट गति की सूची में शीर्ष पर है?
a) जापान
b) स्वीडन
c) फ्रांस
d) दक्षिण कोरिया

4. किस देश ने 25 मार्च 2016 को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
a) बांग्लादेश
b) अफगानिस्तान
c) ईरान
d) श्रीलंका

5. मार्च 2016 में भारत के सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर भारती एयरटेल लिमिटेड ने किस कंपनी के स्पेक्ट्रम का 4428 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया?
a) टाटा कम्यूनिकेशन लिमिटेड
b) विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड
c) आईडिया कम्यूनिकेशन लिमिटेड
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

6. किस देश के प्रधानमंत्री ने 25 मार्च 2016 को साइबर वर्ल्ड में इस्लामिक स्टेट से लड़ने के लिए एक काउंटर-संदेश केंद्र स्थापित करने की घोषणा की?
a) मलेशिया
b) पाकिस्तान
c) यूनाइटेड किंगडम
d) फ्रांस

7. गुड़गांव में भारत की सबसे पहली पॉड टैक्सी चलेगी, जिसका नाम रखा गया है 'मेट्रिनो'. इसे कार्यरूप देने का जिम्मा किस के पास है?
a) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
c) स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. नवंबर 2016 में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस एशियाई देश को दी गयी ?
a) नेपाल
b) श्री लंका
c) भारत
d) पाकिस्तान

9. मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशंस से छह राज्यों में स्पेक्ट्रम खरीदने का सौदा किया है। निम्नलिखित में से कौन से विकल्प में इन छह राज्यों से अलग राज्य के नाम हैं?
a) बिहार, हरियाणा
b) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश, गुजरात
d) राजस्थान, महाराष्ट्र

10. उत्तर प्रदेश के किस शहर से आनन्द विहार के लिए 20 मार्च 2016 को पहली एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन को सिटी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
a) गोरखपुर
b) नजीबाबाद
c) बिजनौर
d) मेरठ

उत्तर – 1-a 2-d 3-d 4-c 5-b 6-d 7-b 8-d 9-d 10-d

·

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 27 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 27 मार्च 2016

आज के करेंट अफेयर्स – ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016, फॉर्च्यून महान नेताओं की सूची आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. 'फार्च्यून' की टॉप 50 नेताओं की सूची में वर्ष 2016 में किस व्यक्ति ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
a) जेफ बोजोस
b) टिम कुक
c) एंजेला मर्केल
d) नरेंद्र मोदी

2. केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 23 मार्च 2016 को ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया. ई-कचरा नियमों में किस उपकरण को शामिल किया गया.
a) रेफ्रीजरेटर
b) एअर कंडीशनर
c) टेलीविजन
d) कंपैक्ट फ्लोरेसेंट लैम्प

3. अकामाई की स्टेट ऑफ द इंटरनेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश वैश्विक औसत इंटरनेट गति की सूची में शीर्ष पर है?
a) जापान
b) स्वीडन
c) फ्रांस
d) दक्षिण कोरिया

4. किस देश ने 25 मार्च 2016 को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
a) बांग्लादेश
b) अफगानिस्तान
c) ईरान
d) श्रीलंका

5. मार्च 2016 में भारत के सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर भारती एयरटेल लिमिटेड ने किस कंपनी के स्पेक्ट्रम का 4428 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया?
a) टाटा कम्यूनिकेशन लिमिटेड
b) विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड
c) आईडिया कम्यूनिकेशन लिमिटेड
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

6. किस देश के प्रधानमंत्री ने 25 मार्च 2016 को साइबर वर्ल्ड में इस्लामिक स्टेट से लड़ने के लिए एक काउंटर-संदेश केंद्र स्थापित करने की घोषणा की?
a) मलेशिया
b) पाकिस्तान
c) यूनाइटेड किंगडम
d) फ्रांस

7. गुड़गांव में भारत की सबसे पहली पॉड टैक्सी चलेगी, जिसका नाम रखा गया है 'मेट्रिनो'. इसे कार्यरूप देने का जिम्मा किस के पास है?
a) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
c) स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. नवंबर 2016 में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस एशियाई देश को दी गयी ?
a) नेपाल
b) श्री लंका
c) भारत
d) पाकिस्तान

9. मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशंस से छह राज्यों में स्पेक्ट्रम खरीदने का सौदा किया है। निम्नलिखित में से कौन से विकल्प में इन छह राज्यों से अलग राज्य के नाम हैं?
a) बिहार, हरियाणा
b) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश, गुजरात
d) राजस्थान, महाराष्ट्र

10. उत्तर प्रदेश के किस शहर से आनन्द विहार के लिए 20 मार्च 2016 को पहली एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन को सिटी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
a) गोरखपुर
b) नजीबाबाद
c) बिजनौर
d) मेरठ

उत्तर – 1-a 2-d 3-d 4-c 5-b 6-d 7-b 8-d 9-d 10-d
साभार :  जागरण जोश

·